खुद एक बाण

The Lone Arrow

चढ़ जा धनुष की प्रत्यंचा पर,

बन के खुद एक बाण.

लगा ले लक्ष्य तू अपनी आँख से,

कर दे न्योछावर अपने प्राण।

भेदेगा उस लक्ष्य को अपने आप से,

न लेगा किसी की तू सहाय।

कहलाएगा तू वीर इस धरती का, 

कर दिखाने का कुछ, देगा तू औरो को उपाय।

- Krishnakant Joshi

Share this post
Tags
Archive